Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: पत्नी से विवाद के बाद नाराज़ पिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला

गोरखपुर में एक शख्स ने पत्नी से विवाद के बाद ऐसा कदम उठाया कि उसे देखने वालें भी कांप गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: पत्नी से विवाद के बाद नाराज़ पिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला

गोरखपुर: कहते है कि एक बच्चे के लिए पिता भगवान का रूप होते है। अपनी औलाद से बढ़कर माता-पिता के लिए कुछ नहीं होता, लेकिन गोरखपुर में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने पिता की हैवानियत साफ देखने को मिल रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोरखपुर में पत्नी से विवाद के बाद नाराज़ पिता ने अपने 14 माह के मासूम बेटे को एम्स थाने के सामने सड़क पर पटक दिया। इस घटना में बच्चे के सिर की दो हड्डियां टूट गईं और उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

पत्नी से विवाद के बाद बेटे को पटका

घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है। नंदानगर दरगहिया निवासी आकाश पासवान अपनी पत्नी बबिता और बेटे गूग्गू के साथ थाने पहुंचा था। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। इसी बीच आकाश ने बच्चे को दादी के पास ले जाने का बहाना बनाया और पत्नी के हाथ से उसे लेकर थाने से बाहर चला गया।

कुछ ही देर में बच्चे के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई दी। जब बबिता और पुलिसकर्मी बाहर पहुंचे तो देखा कि मासूम बच्चा सड़क पर तड़प रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आकाश ने ही बच्चे को ज़मीन पर पटका था। पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 

ढाई साल पहले हुई थी शादी

बबिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी ढाई साल पहले आकाश से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद आकाश की शराब की लत और हिंसक व्यवहार सामने आने लगा। आए दिन झगड़े और मारपीट होती थी। बुधवार सुबह भी आकाश ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे परेशान होकर वह शिकायत करने थाने पहुंची थी।

घटना की जानकारी मिलने पर बबिता के भाई और आकाश के माता-पिता अस्पताल पहुंचे। आकाश के माता-पिता ने बेटे की हरकत पर नाराजगी जताई और कहा कि बहू और बेटे दोनों को समझाया जाएगा।

पुलिस का बयान

सीओ कैंट योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है। मां अस्पताल में उसकी देखभाल कर रही है। आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version