Site icon Hindi Dynamite News

Child Labour in Gorakhpur: ‘बाल श्रम’ के खिलाफ पुलिस की सख्ती, यहां हुआ बड़ा एक्शन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह और बंधुआ मजदूरी को लेकर एक अभियान चलाया जिसके तहत 6 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Child Labour in Gorakhpur: ‘बाल श्रम’ के खिलाफ पुलिस की सख्ती, यहां हुआ बड़ा एक्शन

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह और बंधुआ मजदूरी को लेकर एक अभियान चलाया, जिसके तहत 6 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के नेतृत्व में थाना एएचटीयू और श्रम विभाग की टीम द्वारा संचालित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अभियान के तहत पुलिस की टीम ने शहर के कोने-कोने में कई जगहों पर छापेमारी की। इसके अंतर्गत शहर के कैंट, गोरखनाथ, चिलुआताल और पीपीगंज क्षेत्रों में दुकानों, वर्कशॉप और बस स्टैंडों पर छापेमारी की गई।

6 बच्चों को कराया मुक्त 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। शहर के चार प्रतिष्ठानों से कुल 6 बच्चों को तत्काल मुक्त कराया गया। इतना ही नहीं, श्रम विभाग ने इन प्रतिष्ठानों के मालिकों के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया है।

बाल श्रम के खिलाफ सख्त प्रशासन 

पुलिस ने इस मामले में शहर के सभी दुकानदारों और प्रतिष्ठानों को सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि बाल श्रम से जुड़े किसी भी मामले में पकड़े गए दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version