

गोरखपुर पुलिस ने होली से पहले एक सरहानीय काम किया है। जिसके बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने होली के अवसर पर एक सराहनीय कार्य करते हुए 260 मोबाइल धारकों को उनके गुम हुए मोबाइल फोन लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी है। पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में इन मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपा है। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग 43 लाख रुपये है।
खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने का अभियान
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर पुलिस द्वारा खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने का यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के कार्यकाल में 4 सितंबर 2023 से चलाया जा रहा है। इस अवधि में पुलिस ने 1 करोड़ 71 लाख 26 हजार 728 रुपये के 1032 मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उन्हें उनके मालिकों को सौंप दिया है।
सबसे ज्यादा शाहपुर थाने में बरामद हुए मोबाइल
आज वितरित किए गए 260 मोबाइल फोनों में से सबसे अधिक 52 मोबाइल फोन शाहपुर थाना क्षेत्र में बरामद किए गए, जबकि पीपीगंज में सबसे कम एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। इन मोबाइल फोनों को सीसीटीएनएस सेल के ऑपरेटरों की मदद से बरामद किया गया है।
सीईआईआर पोर्टल का उपयोग
भारत सरकार ने गुम/खोए हुए मोबाइल/टैबलेट की रिकवरी के लिए सीईआईआर पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर मोबाइल धारक अपने गुम/खोए हुए मोबाइल फोन को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। पोर्टल पर रजिस्टर होने के बाद, मोबाइल फोन मिलने पर पुलिस मोबाइल धारक को सूचित करती है और उन्हें उनका मोबाइल फोन सौंप देती है।
मोबाइल मिलने पर लोगों में खुशी की लहर
अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने गोरखपुर पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी को धन्यवाद दिया।