

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को मां -बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद में शनिवार को खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिनयका में मार्ग विवाद को लेकर एक पक्ष ने मां-बेटे के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने महिला खजनी थाना में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिनायका का है।
जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिनयका में पुरानी रंजिश के चलते मार्ग के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। आरोपियों ने महिला व उसके पुत्र को बुरी तरह से पीटा।
पीड़ित महिला राजकुमारी देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान रमेश सिंह व उनके भाई उमेश सिंह ने मार्ग काटने का आरोप लगाकर उनको बुरी तरह से पीटा। जिससे उनको काफी चोंटे आयी। आरोपियों ने भद्दी गालियां देकर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
पीड़ित अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर उनको प्रताड़ित करते रहते हैं। जिससे वह सहमे हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि महिला कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/