गोरखपुर: बदमाशों ने कर डाली युवक की हत्या, पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

यूपी के गोरखपुर में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। पुलिस को बाबा के बुलडोजर का भी भय नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 June 2024, 4:12 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के हरपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पचौरी में बुलेरो सवार बदमाशों ने बकरी चोरी की। बकरी चोरी की खबर उसके मालिक को लग गई, तो उसने बदमाशों का पीछा करना शुरु किया। इस दौरान चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी।

घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और पीडित परिवार इंसाफ के लिये पुलिस के चक्कर काट रहा है। पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि तहरीर में अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस बिल्कुल शांत बैठ गई है।

वही मृतक युवक के पिता और चाचा ने डाइनामाइट न्यूज़  को बताया कि घटनास्थल के पास ही में चांद पार पुलिस चौकी भी थी अगर पुलिस गस्त पर होती तो शायद आज मेरा बेटा बदमाशों का शिकार नहीं होता। 

मृतक युवक के पिता ने कहा कि हम दलितों की पीड़ा शायद साहब के समझ से परे है इसीलिए 5 दिन  बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पीड़ितों ने डाइनामाइट न्यूज़ के माध्यम से इस मामले में पुलिस अधिकारियों से उच्च स्तर पर जांच करने की बात कही है।

Published : 
  • 6 June 2024, 4:12 PM IST

Advertisement
Advertisement