गोरखपुर दवा व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त से की मुलाकात

लंबित समस्याओं के समाधन की मांग समेत विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिये गोरखपुर के दवा व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त से मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Updated : 20 August 2018, 8:12 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: लंबे समय से विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना कर रहे जिले के दवा व्यापारियों ने समस्याओं के समाधान को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आयुक्त मिनिस्ती एस से मुलाकात की। इस मौके पर ड्रग कंट्रोलर एके जैन व शासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। आयुक्त ने दवा व्यापारियों की समस्याओं को गौर से सुना और उनके निराकरण का भी आश्वासन दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में दवा व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आयुक्त द्वारा उनके साथ सार्थक वार्ता की गई, जिससे उनमें बहुत उम्मीद जगी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन शीघ्र उनकी समस्याओं को हल करेगा जिससे समस्त दवा व्यापारियों को बहुत राहत मिलेगी। दवा व्यापारियों ने कहा यह बैठक काफी सकारात्मक रही।

इस प्रतिनिधिमंडल में योगेंद्र नाथ दूबे (अध्यक्ष), आलोक चौरसिया (महामंत्री), राजेश तुलस्यान (उपाध्यक्ष) और रोहित बंका मौजूद रहे।

Published : 
  • 20 August 2018, 8:12 PM IST