

गोरखपुर में नैपुरा लिंक मार्ग खनन माफियाओं के वाहनों के कारण खस्ताहाल में है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के खजनी क्षेत्र में भट्ठा संचालकों और खनन माफियाओं की वजह से नैपुरा लिंक मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई। सड़क पर जमी धूल और मिट्टी के कारण स्थानीय लोगों का जीवन दूभर हो गया था। कई स्कूली बच्चों ने विद्यालय जाना छोड़ दिया और कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय निवासी जगरनाथ चौबे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खजनी उपजिलाधिकारी कुँवर सचिन से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई थी। जिसके बाद एडीएम ने नायब तहसीलदार सूरज राम से जांच कराई थी।
मौके पर धूल मिट्टी का कहर देखकर एसडीएम को रिपोर्ट भेजकर भट्ठा संचालकों और खनन माफियाओं पर नोटिस जारी करने की बात कही गई थी।
मीडिया में खबर उछलने के बाद भट्ठा संचालकों की नींद उड़ गई। आनन-फानन में आज शुक्रवा सुबह चार मजदूरों को लगाकर सड़क की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
देखना यह है कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा या केवल दिखावा साबित होगा। फिलहाल सड़क पर जमी मिट्टी और धूल आम जनमानस के लिए जानलेवा साबित हो रही है।