Gorakhpur News: खजनी ब्लॉक में दिखा अनोखा अभियान, समाज का दिया खास संदेश; पढ़ें पूरी खबर

डीएन संवाददाता

गोरखपुर में ख़जनी में संचारी दस्तक राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। इसके जरिए लोगों को खास संदेश दिया गया।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संचारी रोग रैली हरी झंडी  दिखाती ब्लाक प्रमुख
संचारी रोग रैली हरी झंडी दिखाती ब्लाक प्रमुख


गोरखपुर: जिले के खजनी ब्लॉक में संचारी राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम एवं स्कूल चलो अभियान का आज संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक संसाधन केंद्र खजनी में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंशु सिंह ने किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप त्रिपाठी, आईओ अशोक सिंह, ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक के.एम. अंसारी, बीआरसी खजनी के अधिकारी, प्रधानाध्यापक राजेश पांडेय, शिक्षिका सुषमा त्रिपाठी, संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ के खबर की वजह से गोरखपुर मेडिकल कालेज का मामला बना राष्ट्रीय मुद्दा

इस अवसर पर संचारी रोगों की रोकथाम एवं शिक्षा के महत्व पर जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली के दौरान स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों से अवगत कराया गया। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंशु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि "संचारी रोगों की रोकथाम एवं शिक्षा को बढ़ावा देना समाज की प्रगति के लिए बहुत जरूरी है। सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है।"

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत समुदाय में संक्रामक रोगों की रोकथाम, साफ-सफाई, स्वच्छता और टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही, अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल चलो अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कदम उठाए गए। यह संयुक्त पहल खजनी ब्लॉक में स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे आने वाले समय में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | रिहाई की अटकलों के बीच बीमार पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पहुंचे मेडिकल कालेज










संबंधित समाचार