गोरखपुर में फिर बुल्डोजर एक्शन, कई एकड़ भूमि की प्लाटिंग ध्वस्त, जानिये कहां-कहां हुई जीडीए की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में एक बार फिर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने बुल्डोजर एक्शन करते हुए कई प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 February 2023, 11:51 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर शहर में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) अवैध प्लाटिंग को ढ़हाने के लिये अपने बुल्डोजर एक्शन को जारी रखा है। गुरुवार को भी जीडीए ने करीब 40 एकड़ भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। जीडीए अपनी इस कार्रवाई के जरिये अवैध प्लाटिंग करने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा ह।

जीडीए ने गुरूवार को गोरखपुर शहर से सटे क्षेत्रों में बिना तलपट मानचित्र पास कराए गये अवैध प्लाटिंग के खिलाफ मोर्चा खोले रखा। जीडीए द्वारा यह कार्रवाई गायघाट एवं ताल कंदला में की गई और इस दौरान अलग-अलग लोगों की करीब 40 एकड़ भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

बता दें कि जीडीए द्वारा पिछले कई दिनों से अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जीडीए का सख्त रवैया जारी है। सूत्रों का मानना है कि आने वाले दिनों में जीडीए की बुल्डोजर एक्शन और तेज हो सकता है और आने वाले दिनों में जनपद और शहर में कई अवैध प्लाटिंग को ढ़हाया जा सकता है।

गुरूवार को बुल्डोजर कार्रवाई करने वाली टीम में जीडीए के सहायक अभियंता कुंज बिहारी, अजीत कुमार, अवर अभियंता मनीष त्रिपाठी, रमापति वर्मा, सत्यप्रकाश चौधरी, वीके शर्मा, राम इकबाल सिंह, अभय श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Published : 
  • 17 February 2023, 11:51 AM IST