गोरखपुर: रहीमाबाद में Firing से मचा हड़कंप, किन्नर को लगी गोली

गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र के रहीमाबाद में सोमवार रात फायरिंग से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2025, 9:53 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र के रहीमाबाद में सोमवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार दी। गोली लगने से किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किन्नर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रहीमाबाद में राज 8 बजे कुछ किन्नर बैठे हुए थे। तभी बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। गोली एक किन्नर को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। हलाकि की पुलिस सन्दिग्ध परिस्थियों में गोली चलने की बात कर रही है ।

घायल किन्नर को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी किन्नरों के बीच विवाद में घटनाएं हो चुकी हैं। उक्त मामले में थानाध्यक्ष  विशाल उपाध्याय ने बताया  किन्नर को गोली लगी है ,इलाज के लिए भेज दिया गया है , घटना की जांच पड़ताल की का रही है ।