

कई महत्वपूर्ण फैसले दे चुके जिला न्यायाधीश उमेश चंद्र श्रीवास्तव को यूपी का नया प्रमुख सचिव, न्याय नियुक्त किया गया।
लखनऊ: गोरखपुर के जिला न्यायाधीश उमेश चंद्र श्रीवास्तव को यूपी का नया प्रमुख सचिव, न्याय नियुक्त किया गया है। वे अपना कार्यभार मंगलवार से ग्रहण करेंगे।
जिला न्यायाधीश के रूप में उमेश चंद्र श्रीवास्तव का कार्यकाल बेहद उमदा रहा है। न्यायाधीश के अलावा उन्हें एक दक्ष कानूनी और प्रशासनिक अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है। उनके पिछले बेहतर रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें प्रमुख सचिव, न्याय जैसी अहम जिम्मेदारी दी गई।
No related posts found.