गोरखपुर: किसान की बैनामाशुदा भूमि पर जबरन पानी की टंकी का कराया जा रहा निर्माण

admin

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोला तहसील में एक किसान की किसान के बैनामाशुदा भूमि पर जबरन पानी की टंकी के निर्माण का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर:  गोला तहसील में ग्राम झारकटा निवासी अयोध्या प्रसाद दुबे की बैनामाशुदा भूमि पर जबरन पानी की टंकी का निर्माण करने का आरोप सामने आया है, वही तहसील प्रशासन ने किसान  के आरोप को गलत बताते हुए उचित स्थान पर पानी की टंकी बनवाने के आदेश को सही कहा है।

यह भी पढ़ें: अवैध कब्जे का विरोध करने पर भूस्वामी से मारपीट, 

हांलाकि पीड़ित पक्ष तहसील प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई और  लीपा पोती देख कोर्ट की शरण मे पहुंच गए  है। पीड़ित ने स्थानीय तहसील से न्याय की उम्मीद खो दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शासन के सख्त निर्देश हैं कि किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाए, लेकिन गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल में स्थित गोला तहसील में  ऐसा नहीं हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: सरकारी जमीन पर कब्जा, दलित परिवार को धमकी...

बांनगी के तौर पर ग्राम झारकटा निवासी अयोध्या प्रसाद दुबे ने एक शिकायती पत्र के माध्यम से आरोप लगाया कि प्रार्थी के गांव में आराजी नंबर 136 क 013 डिसमिल बंजर खाते व136 ख रकबा 016 डिसमिल बैनामा सुदा भूमि है जिस पर ग्राम सभा द्वारा सरकारी पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।  

मेरे द्वारा बार-बार  शिकायती पत्र देने के बावजूद भी गोला तहसील  बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। 

अयोध्या प्रसाद दुबे ने कहा कि वे काफी आहत है। कास्तकार के बैनामे की जमीन पर जबरन निर्माण हो रहा है, कोई कुछ सुनने को तैयार नही है।

उक्त मामले को लेकर डाइनामाइट से बातचीत में तहसीलदार  बृजमोहन शुक्ला  ने बताया कि नक्शे में 136 नम्बर दर्ज है लेकिन नक्शे में कही भी बटा तरमिन नही है। अयोध्या दुबे का आराजी नम्बर 136 ख 16 डिसमिल जमीन बैनामा से है जिस पर यह लोग पक्का मकान बनवाकर कब्जा दखल है। शेष जमीन सरकार की है। 

दुबे परिवार का कहना है कि हम लोग बहुत ही अर्से से बंजर में बसे पड़े है और खाली जमीन हमारे नम्बर की है। टंकी का निर्माण हमारी बंजर भूमि पर हो रहा है।
 










संबंधित समाचार