लखनऊ में बुलडोजर एक्शन को लेकर भारी बवाल, ध्वस्तीकरण के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर राजधानी लखनऊ में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन को लेकर भारी बवाल मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस और स्थानी लोगों में झड़प
पुलिस और स्थानी लोगों में झड़प


लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर राजधानी लखनऊ में गुरूवार को शुरू किये गये बुलडोजर एक्शन को लेकर भारी बवाल मच गया। अवैध कब्जे की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस और गुस्साये लोगों के बीच झड़प हो गई। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे कुछ लोगों को हल्की चोटें आने की खबरें है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लखनऊ के अकबर नगर में कुकरैल नदी के किनारे अवैध क़ब्ज़े के ध्वस्तीकरण के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की। लेकिन बुल्डोजर एक्शन शुरू होते ही लोग शासन की इस कार्रवाई का विरोध करने लगे।

कबरनगर में अवैध कब्जे को ध्वस्त करने पहुंची टीम के खिलाफ स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और कुछ राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल बताये जा रहे हैं।

 विरोध प्रदर्शन बढ़ने के साथ ही मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस और स्थानी लोगों में झड़प हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को वहां से खदेड़ा। मौके पर पुलिस की कई टीमे मौजूद है।










संबंधित समाचार