गोरखपुर दौरे पर कल जायेंगे सीएम योगी.. जाने कार्यक्रम की पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानि की मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें सीएम योगी के कार्यक्रम का पूरा विवरण..

सीएम योगी कल रहेंगे गोरखपुर दौरे पर( फाइल फोटो)
सीएम योगी कल रहेंगे गोरखपुर दौरे पर( फाइल फोटो)


गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री कल अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर जायेंगे, सीएम योगी यहाँ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके सम्भावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश.. क्रिसमस और नव वर्ष पर कानून-व्यवस्था को करें चुस्त-दुरुस्त

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 3.55 से 5 बजे तक प्रेक्षाग्रह व गोरखपुर प्राणि उद्यान, वाटर स्पोर्ट्स का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद में 5.10 से 6.10 बजे तक सर्किट हाउस में बैठक करेंगे। सीएम 6.15 बजे गोरक्षनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का किया निरीक्षण 

सीएम योगी 26 दिसम्बर को 11.15 से 12 बजे तक कृषि मण्डी का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद में 12.15 से 1.15 बजे तक गोरखपुर के विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक करेंगे।  जिसमें अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, पीसीसीएफ, वन्य जीव, निदेशक, मण्डी परिषद, प्रबंध निदेशक, निर्माण निगम, मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी गोरखपुर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहेगें। बैठक के बाद में सीएम 1.35 बजे से देवरिया के लिए रवाना हो जोयेंगे। 










संबंधित समाचार