UP Flood: सीएम योगी ने लिया यूपी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये। पूरी खबर..

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई जायजा लेते सीएम योगी
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई जायजा लेते सीएम योगी


गोरखुपर: सीएम योगी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई जायजा लेने के बाद संबंधित विभागों और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतने के सख्त निर्देश भी दिये। 

सीएम योगी ने राज्य में बाढ की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और उन्हें जरूर निर्देश भी दिये।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

सीएम योगी ने अधिकारियों संग की बैठक

सीएम योगी ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद गोरखपुर में कहा कि अभी तक राज्य के 63 गांव बाढ से प्रभावित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक मैंने संत कबीर नगर और गोरखपुर के आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया है। अन्य क्षेत्रों का भी मैं शीघ्र जायजा लूंगा।

सीएम योगी ने प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और जरूरी सामान की आपूर्ति के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को राहत सामाग्री की आपूर्ति पहुंचाने के लिये जरूरी निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सीएम योगी ने सुनी फरियाद ,जरूरतमंदों को पक्‍के आवास की सुविधा उपलब्‍ध कराएं

सीएम योगी ने इस मौके पर बलिया में अधिकारियों के साथ बाढ को लेकर समीक्षा बैठक भी की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।     
 










संबंधित समाचार