गोरखपुर: खजनी में मूर्ति विसर्जन के बाद बवाल, जमकर चली लाठियां, दर्जनों घायल

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर जनपद के खजनी में मूर्ति विसर्जन के बाद गांव में भंडारे के दौरान दो पक्षो के विवाद के बाद जमकर एक-दूसरे पर लाठियां चलाई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विवाद के बाद घायल हुए लोग
विवाद के बाद घायल हुए लोग


गोरखपुर: (Gorakhpur) जनपद के खजनी (Khajni) में मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) के बाद गांव में भंडारे के दौरान दो पक्षो के विवाद (Clash) के बाद जमकर एक-दूसरे पर लाठियां चलाई गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में दर्जनों महिला पुरुष सहित कई लोग गम्भीर रूप से घायल (Injured) हो गए। रविवार देर शाम भंडारे के बाद अचानक विवाद बढ़ा गया दोनों पक्षो की चले लाठी-डंडो से दर्जनों लोगों के सिर फ़टे गये। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) जांच पड़ताल कर कार्यवाही में जुट गई है ।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: टूटकर गिरा हाईवोल्टेज तार से युवक झुलसा, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

जमकर चली लाठी-डंडे 

पूरा मामला खजनी थाना क्षेत्र उसवा बाबू (Usva Babu) का है, मिली जानकारी अनुसार गांव के युवकों द्वारा मूर्ति विसर्जन कर भंडारा कर रहे थे, उसी दौरान हरिजन बस्ती (Harijan Basti) के कुछ लोग लाठी डंडे लेकर भंडारे में लाठी डंडे रॉड से हमला बोल दिया, जिसमें भंडारे में खिला रहें महिला और पुरुष समेत कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।  

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: विवाद सुलझाने गये चौकी इंचार्ज को बंधक बनाकर पीटा, 40 पर केस दर्ज

एक-दूसरे पर लाठी-डंडो से हमला करते लोग

मौके पर पुलिस 

घटना के सूचना बाद थानाध्यक्ष सदानन्द सिन्हा सहित सीओ खजनी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष में मारपीट की घटना की तहरीर मिली, लेकिन घटना में मिले साक्ष्य अनुसार एक पक्ष ने भंडार में पहुंच कर हमला बोला जिसमे दर्जनों लोग घायल है।










संबंधित समाचार