महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिये रेलवे ने उठाया बड़ा कदम

रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए कमर कस ली है। इसी सिलसिले में रेलवे ने महिला कोच में पैनिक बटन की व्यवस्था करने समेत कई योजनाएं बनाई है। पूरी खबर..

Updated : 14 May 2018, 6:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ट्रेन में महिलाओं के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं समेत तमाम तरह की दिक्कतों को देखते हुए रेल मंत्रालय अब बड़ा कदम उठाने जा रहा है। ट्रेन में महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा बदलाव किया जा रहा है।

महिला सुरक्षा के तहत रेलवे द्वारा महिलाओं के कोच में सुरक्षा की दृष्टि से CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे सीधे रूप से कुछ कंट्रोल रुम से लाइव कनेक्टेड होंगे। इसके अलावा महिला कोच में पैनिक बटन भी होगा।  

ऐसे में अगर कोई भी महिला मुसीबत में होने पर ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड और सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी मिल जाएगी। जिसके बाद कुछ मिनटों में सुरक्षा टीम मौके पर पहुँच कर अपना काम शुरू कर देगी। इसके अलावा रेलवे लंबी दूरी के लिए ट्रेनों में महिला स्टाफ को भी रखेगा।  

Published : 
  • 14 May 2018, 6:54 PM IST