

गोरखपुर में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। इनमें दो युवक महराजगंज के है जबकि तीसरे की महराजगंज में रिश्तेदारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में अकाल मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के झुंगिया बाजार में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना में मृतक एक युवक व घायल युवक महराजगंज जनपद के पनियरा क्षेत्र के निवासी हैं। मृतक तीसरा युवक रिश्ते में उनका जीजा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुधवार सुबह लगभग 6 बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से गोरखपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक ने झुंगीया से शहर की तरफ जा रही ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दिया। तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी।
हादसे के दौरान तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर जा पहुंचे। सड़क हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे गुलरिहा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकलवाया। दो युवक की मृत्यु हो चुकी थी। तीसरे गंभीर घायल युवक को पुलिस ने मेडिकल कालेज भिजवया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान
हादसे में मृतक युवकों में से एक की पहचान महराजगंज जनपद पनियरा थाना के बसडीला निवासी अमीत साहनी (30) पुत्र अमरजीत साहनी और दूसरा मृतक भी पनियरा क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय मदन साहनी पुत्र मोती है। घायल युवक 22 वर्षीय मोहन साहनी पुत्र राजमन साहनी है। पुलिस ने बताया कि तीनों की पहचान के बाद उनके स्जवन को सूचना दे दी गई है।
No related posts found.