यूपी में फिर बड़ी रेल दुर्घटना, गोरखपुर में पटरी से उतरे ट्रेन के चार डिब्बे
यूपी में दो दिनों में दूसरा बड़ा रेल हादसा सामने आया है। रायबरेली में रेल हादसे के अगले ही दिन गोरखपुर में एक ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गये। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के एक दिन बाद गोरखपुर में एक ट्रेन डीरेल हुई है। हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस के चार डिब्बे गोरखपुर के डोमिनगढ़ स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नही है।
यह भी पढ़ें:यूपी रेल हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, देखिये क्या बोले रेल मंत्री
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: छठे चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर शनिवार को मतदान
ट्रेन की पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के कई अधिकारी पहुंच गये हैं और इसकी जांच कर रहे हैं। ट्रेन के डिरेल होने के कारण तमाम गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
यह भी पढ़ें |
सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचेंगे योगी, भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी
गौरतलब है कि यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए थे।