Good News: ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के थंगाबली के घर गूंजी किलकारियां, परिवार में हुई नए सदस्य की एंट्री

थंगाबली के किरदार से फेमस हुए निकितिन धीर के घर से खुशखबरी आई है। निकितिन धीर की पत्नी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 May 2022, 5:26 PM IST
google-preferred

मुबंई: बॉलीवुड एक्टर निकितिन धीर और कृतिका सेंगर धीर के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। निकितिन धीर और कृतिका अब माता-पिता बन गए है। गुरुवार को कृतिका ने एक बेटी को जन्म दिया है। परिवार में इन नन्ही परी आगमन आज सुबह ही हुआ है। 

इस समय नए-नए माता पिता बने निकितिन और कृतिका की खुशी की कोई सीमा नहीं है। इस कपल ने पिछले साल नवंबर में प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। एक इंटरव्यू में कृतिका ने मां बनने को लेकर अपनी क्रियोसिटी के बारे में बताया था। 

कृतिका ने आगे कहा कि "निकितिन एक बादल पर है और मुझे नंबर भी नहीं पता! वो पिता बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं और मैं बेहद धन्य और आभारी महसूस करती हूं कि मैं जल्द ही मां बनने वाली हूं। यह एक नया चरण है और हमारा पूरा परिवार हमारे परिवार में एक नए सदस्य के आने का इंतजार कर रहा है। हमारी शादी को सात साल हो चुके हैं और यह हमारे लिए बहुत बड़ा सरप्राइज था।"

इस कपल ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर मैटरनिटी शूट की कई सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें कृतिका के चेहरे पर मां बनने की चमक साफ दिखाई दे रही थी।

बता दें कि निकितिन धीर और कृतिका सेंगर धीर ने 3 सितंबर 2014 को अरेंज मैरिज की थी। यह एक अरेंज मैरिज थी, जिसे निकितिन के पिता ने मैच किया था।
 

Published : 
  • 12 May 2022, 5:26 PM IST

Related News

No related posts found.