Good News: जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले गुरमीत चौधरी और देबिना, बेबी बंप के साथ वायरल हुई फोटो

टीवी के फेमस एक्टर गुरमीत चौधरी जल्द ही पापा बनने वाले है। उनकी पत्नी देबिना की बेबी बंप के साथ फोटो सामने आई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 February 2022, 6:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टीवी के फेमस एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना के घर से जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। दोनों टीवी स्टार पापा-मम्मी बनने के लिए पुरी तैयार है। इस बात की जानकारी खुद गुरमीतऔर देबिना ने दी है। 

बुधवार को इस टीवी कपल ने इंस्टाग्राम पर देबिना की बेबी बंप के साथ एक फोटो पोस्ट की और उसी के साथ ये खुशखबरी सभी के साथ शेयर की। शेयर की तस्वीर में देबिना को गुरमीत के बगल में खड़े होकर अपना बेबी बंप फॉर्ल्ट करते हुए देखा जा सकता है।

गुरमीत ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लखा "टू बीइंग 3. चौधरी जूनियर आ रहा हैं। मैं आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं। #parentstobe #gurbina।"

जैसे ही गुरमीत और देबिना ने खबर शेयर की, वैसे ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस और दोस्त उन्हें बधाई देने लगे। उनकी पोस्ट का कमेंट बॉक्स बधाईयों से भर गया। सिंगर असीस कौर ने कमेंट में लिखा- "मुबारका" वहीं मौनी रॉय ने लिखा- "ओह माय गॉड। मेरी तरफ से हार्दिक बधाई। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।"

बता दें कि गुरमीत और देबिना की शादी को 10 साल से ज्यादा समय हो चुका है। उन्होंने 2011 में शादी के बंधन में बंध गए।

 

Published : 
  • 9 February 2022, 6:43 PM IST