Housing Loan: घर खरीदने वालों के लिये खुशखबरी, इस बैंक ने घटाई आवास ऋण पर ब्याज दर

डीएन ब्यूरो

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने आवास ऋण पर ब्याज 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने आवास ऋण पर ब्याज 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया है। ग्राहकों को नये साल की पेशकश के तहत ब्याज में कमी की गई है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान में कहा कि आवास ऋण के लिए प्रसंस्करण शुल्क में भी कटौती की गयी है।

यह भी पढ़ें | RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने रेपो दर में नहीं किया कोई बदलाव नहीं, जानिये मकान, वाहन समेत सभी कर्जों की EMI पर इसका असर

बैंक ने कहा कि कम ब्याज दर और आवास ऋण में प्रसंस्करण शुल्क की छूट का दोहरा लाभ अपने सभी ग्राहकों को बेहतर वित्तपोषण समाधान प्रदान करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

मौजूदा उच्च ब्याज दर परिदृश्य में बैंक ग्राहकों के लिए चीजें सुगम बनाने को लेकर खुदरा कर्ज सस्ता कर रहा है।

यह भी पढ़ें | अडाणी समूह ने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिये किया ये बड़ा ऐलान, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार