खुशखबरी: ट्रेनों की बुकिंग शुरू, UP समेत देशभर में चलेंगी केवल ये ट्रेनें, ऐसे करें बुकिंग
वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के कारण देश भर में लंबे समय से ठप्प पड़ी रेल सेवाएं फिर पटरी पर आने वाली है। रेलवे ने अबसे थोड़ी देर पहले टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। डाइनामाइट न्यूज की इस खबर से जानिये, लॉकडाउन में यूपी व देश भर में चलने वाली ट्रेनों की पूरी सूची, यात्रा और टिकट बुकिंग के तौर-तरीके
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 24 मार्च को घोषित प्रथम चरण के लॉकडाउन के साथ ही सरकार द्वारा ट्रेन सेवाएं भी बंद कर दी गयी थी। लॉकडाउन के चरण बढाने के साथ ही ट्रेनों के संचालन को बंद रखने का समय भी निरंतर बढता गया। अब दो माह के अधिक समय के बाद सरकार ने 1 जून से चरणबद्ध तरीके से देश भर में ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा कर दी है। 1 जून ये यात्रा करने वाले लोगों के लिये रेलवे द्वारा ट्रेन टिकटों की बुकिंग आज गुरूवार सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा फिलहाल देश भर में 200 ट्रेनों को खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसे चरणबद्ध तरीके से बढाया जा सकता है। 1 जून से संचालित होने वाली गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी, जिनमें एसी, नॉन एसी दोनों ही तरह के कोच होंगे। सामान्य कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीटें भी होंगी। 1 जून से चलने वाली इन रेलगाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी।
गौरतलब है कि रेलवे ने प्रथम चरण के लॉकडाउन के बाद से मालगाड़ियों को छोड़कर सभी पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला किया था। हाल ही में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य या घरों तक पहुंचाने के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मिलकर किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Navratri Special: 21 दिन के लॉकडाउन के बीच इस तरह करें नवरात्र, बरतें ये सावधानियां
टिकट बुकिंग और यात्रा से पूर्व बरतें ये सावधानी
यदि आप भी 1 जून से देश में कही भी यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिये यह देखना जरूरी है कि आपके गंतव्य के लिये कौन सी ट्रेन है और उसकी समय सारिणी क्या है। कोरोना संकट काल और लॉकडाउन में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये सरकार ने एहतियातन कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किये हैं। इसलिये टिकट बुकिंग और यात्रा से पूर्व आप उन दिशा-निर्देशों को भलिभांति पढ लें और सोशल डिस्टेंशिंग समेत हर निर्देश का अनिवार्य पालन करें।
बंद रहेंगे टिकट काउंटर
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने, सोशल गैदरिंग को पूरी तरह खत्म करने और किसी भी तरह के जोखिम की संभावनाओं के मद्देनजर रेलवे द्वारा टिकटों की बुकिंग के लिये रेलवे स्टेशनों पर बने कांउटर्स को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसलिये इच्छुक यात्री टिकट खरीदने के लिये रेलवे स्टेशनों का रूख न करें। रेलवे ने केवल ऑनलाइन टिकट बुक करने की अनुमति दी है। टिकट आरक्षण की अवधि केवल 30 दिनों तक की होगी।
ऐसे करें बुकिंग
देश में 1 जून से बहाल होने वाली 200 ट्रेनों में यात्रा करने के लिये केवल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। अभी से थोड़ी देर पहले 21 मई, गुरुवार की सुबह 10 बजे से बुकिंग के लिये ऑनलाइन सेवाएं शुरू की जा चुकी है। यह बुकिंग आईआऱसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के ज़रिए हो सकेगी। बुकिंग के लिये किसी भी स्टेशन पर काउंटर नहीं खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Sports: 21 दिन का लॉकडाउन, आईपीएल भी टलेगा
ट्रेनों के नंबर, नाम और अन्य विवरण
जानकारी के मुताबिक रेलवे द्वारा 1 जून से संचालित होने वाली ट्रेनों की सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी, पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम हैं।
01015/16 (कुशीनगर एक्सप्रेस): गोरखपुर, बादशाहनगर, कानपुर, झांसी.... लोकमान्य तिलक
02555/56 (गोरखधाम एक्सप्रेस): गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर ...नई दिल्ली ...हिसार
02230/29 (लखनऊ मेल): नई दिल्ली... गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जंक्शन, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ
04009/10 (चंपारन सत्याग्रह एक्सप्रेस): बापूधाम मोतिहारी... गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद ...आनंद विहार टर्मिनल
02407/08 (कर्मभूमि एक्सप्रेस): न्यू जलपाईगुड़ी... छपरा... गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर... लुधियाना...अमृतसर
02392/91 (श्रमजीवी एक्सप्रेस): नई दिल्ली... गाजियाबाद , मुरादाबाद जंक्शन ,बरेली, शाहजहांपुर , लखनऊ ,सुल्तानपुर,जौनपुर, वाराणसी जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ...पटना...राजगीर
02418/17 (प्रयागराज एक्सप्रेस): नई दिल्ली... गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज
02420/19 (गोमती एक्सप्रेस): नई दिल्ली... गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ जंक्शन
01061/62 (दरभंगा एक्सप्रेस): लोकमान्य तिलक टर्मिनस... प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर... दरभंगा
01071/72 (कामायनी एक्सप्रेस): लोकमान्य तिलक टर्मिनस... प्रयागराज, वाराणसी
01093/94 (महानगरी एक्सप्रेस): छ. शिवाजी महाराज टर्मिनस... प्रयागराज छिवकी,विन्ध्याचल,मिर्जापुर, वाराणसी जंक्शन
02156/55 (भोपाल एक्सप्रेस): हजरत निजामुद्दीन... आगरा कैन्ट , झांसी... हबीबगंज
02394/93 (संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस): नई दिल्ली...कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन... पटना...राजेंद्र नगर टर्मिनल
02357/58 (स्पेशल एक्सप्रेस): कोलकता... दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर...अमृतसर
02452/51 (श्रमशक्ति एक्सप्रेस): नई दिल्ली...कानपुर
02533/34 (पुष्पक एक्सप्रेस): लखनऊ...उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, ओरई, झांसी ...भोपाल...छ. शिवाजी महाराज टर्मिनस
02560/59 (शिवगंगा एक्सप्रेस): नई दिल्ली... कानपुर, प्रयागराज, मंडुआडीह
02618/17 (मंगला एक्सप्रेस): हजरत निजामुद्दीन... मथुरा, आगरा, झांसी ...भोपाल ...कल्याण ...मडगांव ...उडुपी ...एर्नाकुलम
02629/30 (कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस): यशवंतपुर... हुबली... पुणे... भोपाल... झांसी... हजरत निजामुद्दीन
02715/16 (सचखंड एक्सप्रेस): हज़ूर साहिब नांदेड़... मनमाड... भोपाल... झांसी, आगरा, मथुरा ...नई दिल्ली ...अमृतसर
02724/23 (तेलंगाना एक्सप्रेस): नई दिल्ली... मथुरा, आगरा, झांसी ...नागपुर ...हैदराबाद
02801/02 (पुरुषोत्तम एक्सप्रेस): पुरी... टाटानगर... गया... दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, गाजियाबाद ...नई दिल्ली
02904/03 (गोल्डन टेंपल मेल): अमृतसर... मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा ...कोटा ...वडोदरा ...मुंबई
02926/25 (पश्चिम एक्सप्रेस): अमृतसर... नई दिल्ली... मथुरा ...कोटा ...सूरत ...बांद्रा
02963/64 (मेवाड़ एक्सप्रेस): हजरत निजामुद्दीन... मथुरा ...कोटा ...उदयपुर
05484/83 (महानंदा एक्सप्रेस): पुरानी दिल्ली... गाजियाबाद, खुर्जा, अलीगढ़, हाथरस, टूंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज, विन्ध्याचल, मिर्जापुर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ...बेगुसराय ...अलीपुर द्वार
02805/06 (एपी एक्सप्रेस): विशाखापट्नम... विजयवाड़ा... नागपुर... भोपाल... झांसी, आगरा ...नई दिल्ली
02182/81 (निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस): हजरत निजामुद्दीन... मथुरा, आगरा, झांसी, ललितपुर ...जबलपुर
02417/18 (महामना एक्सप्रेस): वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद ...नई दिल्ली
09165/66 (साबरमती एक्सप्रेस): अहमदाबाद... उज्जैन... झांसी, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, मऊ, बलिया ...छपरा ...दरभंगा
09167/68 (साबरमती एक्सप्रेस): अहमदाबाद... झांसी, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी