अच्छी पत्रकारिता भारत की नियति को आकार देगी : पीसीआई अध्यक्ष
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने फर्जी और सनसनीखेज खबरों के चलन पर मंगलवार को नाराजगी जतायी और ‘‘अच्छी पत्रकारिता’’ करने पर जोर दिया।
नयी दिल्ली: प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने फर्जी और सनसनीखेज खबरों के चलन पर मंगलवार को नाराजगी जतायी और ‘‘अच्छी पत्रकारिता’’ करने पर जोर दिया।
उन्होंने 2020 के लिए पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार देने के वास्ते पीसीआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी पत्रकारिता ‘‘निस्संदेह’’ भारत की नियति को आकार देगी।
यह भी पढ़ें |
लोकपाल खोज समिति की नई अध्यक्ष बनी पीसीआई प्रमुख रंजना देसाई, जानिये उनके बारे में
इस अवसर पर 11 पत्रकारों को ग्रामीण पत्रकारिता, फोटो पत्रकारिता और संघर्षरत क्षेत्र से रिपोर्टिंग समेत विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए।
यह भी पढ़ें |
Uniform Civil Code: देश में समान नागरिक संहिता को लेकर जानिये क्या कर रहा है विधि आयोग, पढ़ें ये बड़ा अपडेट