Goldy Brar Terrorist: केंद्र सरकार ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकवादी किया घोषित, जानिये इस कुख्यात के बारे में

भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2024, 7:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित कर दिया है। कई मामलों में वांछित गोल्डी बरार को सरकार ने यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया। 

गोल्डी बरार को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड माना जाता है। उसे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड माना जाता है। बताया जाता है कि उसके इशारे पर ही लारेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने मूसेवाला की हत्या की थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह उर्फ सतिंदर सिंहजीत सिंह है। वह 2021 में भारत से कनाडा फरार हो गया था। बरार इस समय कनाडा में ही है और वहां से वह भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। उसका बब्बर खालसा इंटरनेशनल गैंग से भी कनेक्शन है। 

बरार को केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया है।