

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसका असर सोने-चांदी पर भी देकने को मिल रहा है। अभी कितनी किमत है , जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ तनाव का असर अब कीमती धातुओं की कीमतों पर साफ तौर पर दिखने लगा है। निवेशक अब सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा सबूत सोने और चांदी की कीमतों में हाल ही में आई तेजी है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शुक्रवार को सोने की कीमतों में 6,250 रुपये का भारी उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 96,450 रुपये हो गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
निवेशकों के बीच टेंशन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले चार दिनों से गिरावट का रुख दिखा रहे सोने की कीमतों में अचानक आई यह तेजी निवेशकों के बीच बढ़ती अनिश्चितता को दर्शाती है। दिल्ली बाजार में बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब बढ़कर 96,000 रुपये हो गई है। इससे साफ है कि लोग एक बार फिर सोने को सुरक्षित निवेश मानकर इसमें निवेश कर रहे हैं।
चांदी की कीमत में 2,300 रुपये की तेजी
सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को चांदी की कीमत में 2,300 रुपये की तेजी आई, जिससे इसकी कीमत 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले गुरुवार को चांदी की कीमत 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। यह वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की बढ़ती मांग को भी दर्शाता है।
भविष्य में कीमतों में और तेजी की उम्मीद
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो हाजिर सोना 3,237.39 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले कई सालों का रिकॉर्ड है। वहीं, एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा भी बढ़कर 3,249.16 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी की मुख्य वजह वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश विकल्पों की तलाश है, जिसमें सोने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इन परिस्थितियों में निवेशक सोने और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे निकट भविष्य में कीमतों में और तेजी आने की उम्मीद है।