गोवा पुलिस ने बलात्कार में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

एक व्यक्ति से पैसे ऐंठने के लिए उसके खिलाफ बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज कराने के आरोप में गोवा पुलिस ने गुजरात की दो महिलाओं और उनके पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बलात्कार में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़
बलात्कार में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़


पणजी: एक व्यक्ति से पैसे ऐंठने के लिए उसके खिलाफ बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज कराने के आरोप में गोवा पुलिस ने गुजरात की दो महिलाओं और उनके पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (उत्तर) निधिन वलसान ने संवाददाताओं को बताया कि जांच के दौरान तीनों आरोपियों द्वारा अलग-अलग व्यक्तियों के खिलाफ गोवा और गुजरात में बलात्कार की कई शिकायतें दर्ज कराए जाने की बात सामने आई।

उन्होंने कहा कि गुजरात के एक व्यक्ति ने पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बताया कि दोनों महिलाओं ने पहले उससे दोस्ती की और पैसे ऐंठने के लिए उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करा दिया।

यह भी पढ़ें | गुजरात के व्यक्ति ने फ्लाइट में की महिला से दोस्ती की फिर गोवा पहुंच के किया बलात्कार, गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि उनकी शिकायत के बाद गोवा की कलंगुट पुलिस ने सोमवार को गुजरात के भावनगर से दो महिलाओं और उनके पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिलाओं में से एक ने 23 अगस्त को गोवा के कोलवाले में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

वलसान ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें पुणे के एक कारोबारी की भी शिकायत मिली जिससे बलात्कार का फर्जी मामला दर्ज करने की धमकी देकर कथित तौर पर दो लाख रुपये ऐंठने की कोशिश की गई थी।

वलसान ने कहा कि आरोपियों की शिकायतों पर बलात्कार के गोवा में दो मामले और गुजरात में कई मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में बलात्कार के एक अन्य मामले में आरोपियों में से ही एक महिला गवाह है।

यह भी पढ़ें | Crime News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 150 किलो विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार, जानिये पूरा अपेडट

अधिकारी ने बताया कि संबंधित पुलिस थानों से जानकारी जुटाई जा रही है।










संबंधित समाचार