Goa: होटल मैनेजर की पत्नी की डूबने से मौत, पति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गोवा में 27 वर्षीय महिला की मौत के मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। फॉरेंसिक विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को मामले की प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि महिला की मौत उथले रेतीले पानी में डूबने से हुई थी, जोकि हत्या का मामला है, आत्महत्या या दुर्घटना का नहीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मैनेजर की पत्नी की डूबने से मौत, पति गिरफ्तार
मैनेजर की पत्नी की डूबने से मौत, पति गिरफ्तार


पणजी:  गोवा में 27 वर्षीय महिला की मौत के मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। फॉरेंसिक विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को मामले की प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि महिला की मौत उथले रेतीले पानी में डूबने से हुई थी, जोकि हत्या का मामला है, आत्महत्या या दुर्घटना का नहीं।

यह भी पढ़ें:  गोवा में चार दिवसीय कार्निवल 10 फरवरी से शुरू होगा

पुलिस ने बताया कि काबो डी रामा समुद्र तट पर शुक्रवार को अपनी पत्नी दीक्षा गंगवार को कथित तौर पर डुबाकर हत्या करने के आरोप में दक्षिण गोवा के एक होटल में एक रेस्तरां के प्रबंधक गौरव कटियार (29) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने अपराध को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी की मौत को दुर्घटना के तौर पर दिखाने की कोशिश की, लेकिन एक शख्स द्वारा बनाए गए गए वीडियो ने उसके दावे की पोल खोल दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दक्षिण गोवा जिला अस्पताल से जुड़े राज्य फोरेंसिक विभाग के अधिकारी ने  बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला की मौत ‘उथले रेतीले पानी’ में हुई थी।

यह भी पढ़ें:  ED के तीसरे समन के दिन केजरीवाल ने बनाया गोवा जाने का प्लान! पढ़िए पूरी खबर 

उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामलों में, उथले रेतीले पानी में डूबने से होने वाली मौतें हत्या का मामला होती हैं क्योंकि इतने कम पानी में डूबने से किसी की मौत नहीं हो सकती, जब तक कि बलप्रयोग नहीं किया जाए।

अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम सोमवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को आरोपी की चिकित्सकीय जांच में उसके सीने पर खरोंच के निशान मिले हैं।

उन्होंने बताया, 'छाती पर निशान आमतौर पर हाथापाई के दौरान होते हैं। ऐसी संभावना है कि महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की होगी और इसी हाथापाई में आरोपी की छाती में खरोंच आई।'

मडगांव के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंकोलिम पुलिस ने कटियार के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3.45 बजे हुई, जब आरोपी अपनी पत्नी को अपने कार्यस्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित समुद्र तट पर टहलने के लिए ले गया।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि वह उसे समुद्र तट के एक चट्टानी इलाके में ले गया और कथित तौर पर उसे समुद्र में डुबो दिया।

उन्होंने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद कटियार ने हंगामा किया और इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।

हालांकि, एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा शूट किए गए वीडियो क्लिप में कटियार को समुद्र तट से बाहर आते हुए और यह देखने के लिए फिर से लौटते हुए दिखाया गया है कि क्या उसकी पत्नी वास्तव में मर गई।










संबंधित समाचार