Goa Carnival: गोवा में चार दिवसीय कार्निवल 10 फरवरी से शुरू होगा
चार दिवसीय गोवा कार्निवल 10 फरवरी को पणजी में ‘फ्लोट परेड’ के साथ शुरू होगा। राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खौंते ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पणजी: चार दिवसीय गोवा कार्निवल 10 फरवरी को पणजी में ‘फ्लोट परेड’ के साथ शुरू होगा। राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खौंते ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पर्यटन विभाग की अधिकार प्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता के बाद संवाददाताओं से बातचीत में खौंते ने कहा कि ‘कार्निवल फ्लोट परेड’ 10 फरवरी को पणजी से शुरू होगी और आने वाले दिनों में अन्य शहरों से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें |
गोवा में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी
उन्होंने बताया कि कार्निवल के लिए एक उद्घाटन कार्यक्रम नौ फरवरी को पोरवोरिम में आयोजित किया जाएगा।
खौंते ने बताया दी कि पणजी के बाद 11 फरवरी को मडगांव में, 12 फरवरी को वास्को में और 13 फरवरी को मापुसा में ‘फ्लोट परेड’ आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें |
गोवा उपचुनाव में दोनों सीटों पर BJP का कब्जा, पणजी से पर्रिकर भी जीते
उन्होंने कहा, 'परेड 18 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। हम जल्द ही कार्यक्रम के कैलेंडर की घोषणा करेंगे।'