सीएम मनोहर पर्रिकर की हालत नाजुक..भाजपा ने नया सीएम तलाशने को भेजी टीम

बीमारी से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सेहत फिर से काफी खराब हो गई है। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने गोवा के लिए नए सीएम की तलाश के लिए एक टीम को रवाना कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2019, 4:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबियत बेहद खराब होने की सूचनाएं सामने आ रही है। बीते दिन कांग्रेस ने गर्वनर को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा भी ठोंक दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने गोवा के लिए नए सीएम की तलाश के लिए एक टीम को रवाना कर दिया है।

कैंसर का इलाज करवा रहे गोवा के मुख्‍यमंत्री की हालत खराब होने की जानकारियां सामने आ रही है। इस खबर के बाद से ही कांग्रेस पूरी तरह चौकन्‍नी हो गई है और उसने शनिवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। इसके बाद प्रदेश भाजपा इकाई की ओर से आपातकाल बैठक बुलाकर राजनीतिक संकट पर चर्चा की गई। सूत्रों के हवाले से पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने एक टीम बनाकर गोवा भेजी है। टीम ने रविवार को गोवा पहुंचकर विधायकों से बैठक कर नए सीएम की तलाश करेगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। 

 

वहीं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत केवलेकर की ओर से राज्यपाल को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद से मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली गोवा सरकार विश्‍वासमत खो चुकी है। इसलिए सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए। कांग्रेस की ओर से राष्‍ट्रपति शासन लगाए जाने का अंदेशा प्रकट करते हुए कहा गया अगर ऐसा किया गया तो यह जनादेश की हत्‍या होगी। 

भाजपा की प्रदेश इकाई ने बीते दिन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी। गोवा के ऊर्जा मंत्री निलेश कैबरल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठीक हैं, इसलिए नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा करने का कोई कारण नहीं है।

गौरतलब है कि 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 14 विधायक हैं। बीजेपी के 13 विधायक हैं। यह गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन विधायकों और एमजीपी, एक निर्दलीय और एनसीपी के एक विधायक से समर्थित बीजेपी की सरकार है। जबकि तीन विधानसभा सीट खाली हैं।

No related posts found.