Goa Assembly: गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने ‘आसन का अपमान’ मामले में पूर्व मंत्री को जारी समन वापस लिया

गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तवडकर ने उनके खिलाफ ‘निराधार आरोप’ लगाने के मामले में पूर्व मंत्री प्रकाश वेलिप को जारी समन शनिवार को वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 February 2024, 6:27 PM IST
google-preferred

पणजी:  गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तवडकर ने उनके खिलाफ ‘निराधार आरोप’ लगाने के मामले में पूर्व मंत्री प्रकाश वेलिप को जारी समन शनिवार को वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया।

तवडकर ने शुक्रवार को सदन में यह कहते हुए समन जारी किया था कि वेलिप ने उनके खिलाफ ‘निराधार आरोप लगाकर आसन का अपमान किया है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वेलिप को शनिवार को अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया था। शनिवार विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन था और तवडकर ने यह कहते हुए समन वापस ले लिया कि मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया है।

वेलिप 1989 से 2002 तक महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के टिकट से दक्षिण गोवा के क्यूपेम से विधायक थे। अब वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं।

 

Published : 
  • 10 February 2024, 6:27 PM IST

Related News

No related posts found.