अश्लील वीडियो केस में पूर्व PM देवगौड़ा के पोते की बढ़ी मुश्किलें, प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

अश्लील वीडियो मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2024, 3:43 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक में जेडी (एस) के लोकसभा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने उसके खिलाफ गुरुवार को लुकआउट नोटिस जारी किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  यह नोटिस दुनिया भर के सभी इमिग्रेशन प्वाइंट्स पर जारी किया गया है। इस बीच सूबे के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने संकेत दिया है कि अगर प्रज्वल और उसके पिता एचडी रेवन्ना, गुलबर्गा में पूछताछ के लिए एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब चला कि 26 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना कथित तौर पर जर्मनी के फ्रैंकफर्ट भाग गया। 

Published :