ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट-कर्नाटक 2025 की तैयारियों पर दिल्ली में हुआ भव्य कार्यक्रम
दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट-कर्नाटक 2025 की तैयारियों को लेकर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट-कर्नाटक 2025 (Global Investors Meet-Karnataka 2025) को सफल बनाने के मकसद से मंगलवार की रात दिल्ली (Delhi) में कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt.) की तरफ से एक खास कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री एमबी पाटिल (Cabinet Minister MB Patil) ने कहा कि कर्नाटक में व्यापार (Business) के लिए काफी अच्छा माहौल है और देश-विदेश के उद्योगपतियों (Industrialists) को यहां निवेश (Investment) करना चाहिये।
यह भी पढ़ें |
Hijab Row: हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का कर्नाटक सरकार को नोटिस, जानिये क्या कहा
कर्नाटक सरकार के वाणिज्य और उद्योग विभाग (Department of Commerce and Industry) के प्रमुख सचिव डा. एस सेल्वाकुमार ने कहा कि हमारी सरकार व्यापार के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
समारोह में विभिन्न देशों के राजदूत, उद्योगपति, व्यापार निकाय, कर्नाटक सरकार के मंत्री (Minister)और अधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रुप से राज्य की औद्योगिक विकास आयुक्त गुंजन कृष्ण, (Gunjan Krishna) उद्योगपति असीम गुप्ता, उद्योगपति चैतन्य सांघी आदि शामिल हैं। ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट का आयोजन बेंगलुरु (Bengaluru) में 12 से 14 फरवरी तक होगा।
यह भी पढ़ें |
Business: लोगों को मिली राहत, पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता