ग्लेनमार्क का चौथी तिमाही में लाभ 26 फीसदी गिरकर 173 करोड़ रुपये रहा

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने शनिवार को कहा कि 31 मार्च 2022 को खत्म चौथी तिमाही में उसका समेकित कर-पश्चात लाभ (पीएटी) 26 फीसदी घटकर 173 करोड़ रुपये हो गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 May 2022, 5:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने शनिवार को कहा कि 31 मार्च 2022 को खत्म चौथी तिमाही में उसका समेकित कर-पश्चात लाभ (पीएटी) 26 फीसदी घटकर 173 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 234 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका समेकित राजस्व बढ़कर 3,019 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले समान अवधि में 2,860 करोड़ रुपये था। इस तरह सालाना आधार पर छह फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

वित्त वर्ष 2021-22 के समूचे साल में कंपनी का पीएटी 994 करोड़ रुपये रहा जो 2020-21 में 970 करोड़ रुपये था। वहीं बीते वित्त वर्ष में उसका समेकित राजस्व 12,305 करोड़ रुपये रहा जो 2020-21 में 10,944 करोड़ रुपये था।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सलदान्हा ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बावजूद हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे और हमने अपने महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त किया।’’

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2.5 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है। (भाषा)

Published : 
  • 28 May 2022, 5:14 PM IST

Related News

No related posts found.