पृथक गोरखालैंड की मांग कर रहे जीजेएम की हड़ताल आठवें दिन भी जारी

पृथक गोरखालैंड की मांग कर रहे जीजेएम का अनिश्चितकालीन बंद आज आठवें दिन भी जारी है और इस दौरान एंबुलेंस सेवांए बुरी तरह प्रभावित रहीं साथ ही कुछ क्षेत्रों में टीवी केबिल कनेक्शन काट दिए गए।

Updated : 22 June 2017, 12:57 PM IST
google-preferred

दार्जिलिंग: पृथक गोरखालैंड की मांग कर रहे जीजेएम का अनिश्चितकालीन बंद आज आठवें दिन भी जारी है और इस दौरान एंबुलेंस सेवांए बुरी तरह प्रभावित रहीं साथ ही कुछ क्षेत्रों में टीवी केबिल कनेक्शन काट दिए गए।

शनिवार को जीजेएम कार्यकर्ता तथा सुरक्षाबलों के बीच बड़े स्तर पर संघर्ष के बाद अभी यहां किसी अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें: मणिपुर में बीजेपी फ्लोर टेस्ट में पास, 33 विधायको का मिला समर्थन

बहरहाल, हालात को देखते हुए एंबुलेंस चालक तक मरीजों को ले जाने से इनकार कर रहे हैं। कुछ पहाड़ी इलाकों में सुबह से स्थानीय केबिल कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: GJM प्रमुख के घर पर छापेमारी, हथियारों का जखीरा बरामद

हिंसा फैलाने वाली अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा पिछले पांच दिन से बंद चल रही है। सुबह से पहाड़ी क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है।

राज्य सरकार ने आज सिलिगुड़ी में सर्व दलीय बैठक बुलाई है लेकिन सभी पहाड़ी दलों ने इसका बहिष्कार करने का निर्णय किया है।

यह भी पढ़ें: कीर्ति आजाद की पत्नी ने आप को कहा अलविदा..अब कांग्रेस में हुईं शामिल

लगातार बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित चल रहा है इसबीच जीजेएम ने छात्रों को सुरक्षित सिलीगुडी और रोंगपो पहुंचाने के लिए जून 23 को स्कूलों को 12 घंटे की छूट का प्रस्ताव दिया है।
 

Published : 
  • 22 June 2017, 12:57 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement