फिर हैवानियत… छात्रा को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप

आए दिन महिलाएं दरिंदों की हैवानियत का शिकार बनती जा रही है। इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है जहां छात्रा को अगवा कर दरिंदों ने चलती कार में गैंगरेप किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2017, 12:18 PM IST
google-preferred

मुंबई: मायानगरी मुंबई में दरिंदों ने एक कॉलेज छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया और बाद में उसे सुनसान जगह फेंक कर फरार हो गये। खबरों के अनुसार यह घटना मुंबई के पश्चिमी उपनगर चारकोप की है। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे छात्रा अपने कॉलेज जा रही थी। उसी दौरान उसके पास एक कार आकर रूकी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती कार में बैठे 3 बदमाशों ने उसे कार के अंदर खींच लिया और वहां से निकल गए। उसके बाद आरोपियों ने छात्रा से चलती कार में गैंगरेप के वारदात को अंजाम दिया। गैंगरेप करने के बाद उस लड़की को मुंबई मलाड में मड आइलैंड के पास फेंककर दरिंदे फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: गैंगरेप में असफल दरिंदों ने किशोरी को जिंदा जला डाला, क्षेत्र में भारी तनाव

यह भी पढ़ें: दरिंदों ने स्कूल जा रही नाबालिग को किडनैप कर किया गैंगरेप

पीड़ित छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने किसी नजदीकी परिजनों को फोन करके बताई। फिर उनके परिजन ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस गैंगरेप का मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

Published : 

No related posts found.