बंदर के हमले से बचने के प्रयास में इमारत से गिरकर युवती की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को बंदरों के हमले से बचने के प्रयास में घर की तीसरी मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 25 April 2023, 8:09 AM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को बंदरों के हमले से बचने के प्रयास में घर की तीसरी मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक हिमानी शर्मा (19) कपड़े सुखाने के लिए अपने घर की तीसरी मंजिल पर गई थी और अचानक गुर्राते बंदरों के समूह ने उस पर हमला कर दिया। खुद को बंदरों से बचाने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गयी।

पुलिस ने कहा कि हिमानी को आईजीएमसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना शिमला शहर के बाहरी इलाके ढांडा में हुई।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने आम लोगों पर बंदरों के बढ़ते हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले को वन्यजीव अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है और उन्हें सभी संवेदनशील बिंदुओं पर कर्मचारियों को तैनात करने के लिए कहा गया है।

Published : 
  • 25 April 2023, 8:09 AM IST

Related News

No related posts found.