

यदि आप भी Ghibli image बना रहे हैं तो उससे पहले यह खबर पढ़ लीजिए। आपकी लापरवाही महंगी पड़ सकती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः घिबली स्टाइल तस्वीरों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। यह क्रेज केवल आम जनता तक ही नहीं सीमित है बल्कि बॉलीवुड एक्टर से लेकर नेता तक सब घिबली स्टाइल तस्वीरें बना रहे हैं। हालांकि आप सभी जान ही चुके होंगे कि यह तस्वीरें चैट जीपीटी में बन रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लोगों में इसका क्रेज इतना बढ़ चुका है कि साइड कभी-कभी एरर मैसेज भेज रही है। यह फीचर पेड यूजर्स के लिए शुरू किया था। लेकिन इसके क्रेज को देखते हुए चैट जीपीटी ने इस फीचर फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है।
घिबली स्टाइल तस्वीर को लेकर ओपन एआई के सीईओ का बयान
इस बीच ओपन एआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने कहा कि घिबली स्टाइल तस्वीर के फीचर को लेकर चैटजीपीटी में बढ़ते ट्रैफिक के वजह से जीपीयू में भारी दबाव पड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर घंटे 10 लाख से अधिक यूजर्स घिबली स्टाइल तस्वीर की मांग कर रहे हैं।
घिबली स्टाइल तस्वीर से ध्यान हटाते हुए क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी फोटो कहां स्टोर रही है और क्या यह आपके लिए सुरक्षित है ? यदि नहीं तो खबर अंत तक जरूर पढ़ें।
हल्के में ना लें एआई टेक्नोलॉजी
यदि आप भी बाकियों की तरह एआई टेक्नोलॉजी को हल्के में लेकर घिबली स्टाइल तस्वीर बना रहे हैं तो बता दें कि यह आपकी सबसे बड़ी भूल है। कुछ समय पहले क्लीयर व्यू एआई नाम की एक कंपनी पर आरोप लगा था कि वह तीन अरब से ज्यादा तस्वीरे चुराया है और यह डेटा प्राइवेट कंपनियों को बेचा गया। इसके अलावा भी कई अन्य केस ऐसे हैं जिनमें डेटा लीक के मामले सामने आए हैं।
आपकी फोटो का इस तरह हो सकता है इस्तेमाल
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बाजारों में साल 2025 तक 5.73 बिलियन डॉलर और 2031 तक 14.55 बिलियन डॉलर तक हो सकते हैं। फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का मतलब है कि कंपनियां आपके चेहरे का इस्तेमाल करना है। इस टेक्नोलॉजी मे कंपनी आपके चेहरे के लिए भारी निवेश करती है।