गाजीपुर: 1 करोड़ की लागत से बना नवनिर्मित सड़क डिवाइडर क्षतिग्रस्त, DM से की जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पंचायत विभाग द्वारा 1 करोड़ की लागत से बना सड़क का डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 April 2024, 3:59 PM IST
google-preferred

जखनियां (गाजीपुर):  जनपद के सिद्धपीठ हथियाराम मठ के अति प्राचीन बंगले पर जिला पंचायत विभाग द्वारा करीब एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सड़क व डिवाइडर घटिया निर्माण के चलते सोमवार की सुबह अपने आप क्षतिग्रस्त हो गया। नवनिर्मित डिवाइडर क्षतिग्रस्त होकर अपने घटिया होने की पोल खोल रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  750 वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ स्थित बंगले पर कुछ महीने पूर्व ही जिला पंचायत विभाग द्वारा 600 मीटर सड़क व बीच में डिवाइड का निर्माण कराया गया। जिसके लिए विभागीय टेंडर के माध्यम से ₹ एक करोड़ की लागत से निर्माण कराया गया। सड़क के बीचो बीच डिवाइडर पर फूल- पौधे लगाने की भी व्यवस्था बनी हुई है। 

सोमवार की सुबह बंगले के केयरटेकर द्वारा डिवाइडर पर फूल- पौधों की जगह उग गए झाड़ियां को साफ किया जा रहा था।  अचानक डिवाइडर का काफी बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। जिसमें सफाई कर रहा कर्मचारी बाल -बाल बचा। इसके साथ ही उक्त सड़क सिद्धपीठ मठ से लेकर बंगले तक जगह-जगह दलदल के स्वरूप में बैठ गई है। जिससे आने-जाने वाले दर्शनार्थियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही घटिया निर्माण और धन की लूटपाट के प्रमाण भी स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं।

सिद्धपीठ से जुड़े लौटू प्रसाद प्रजापति, श्रीराम जा, अरुण सिंह, प्रमोद वर्मा आदि  ने  जिलाधिकारी से उक्त घटिया निर्माण की जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिससे इस तरह के सरकारी कार्य में धन के लूटपाट पर रोक लगाई जा सके।

क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि निर्माण के कुछ दिन बाद ही डिवाइडर कई जगह से टूट कर बिखर गया, क्योंकि इसके अंदर निम्न स्तर की सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। जिसकी जांच कराई जाए तो गड़बड़झाला भी सामने आएगा।

Published : 
  • 22 April 2024, 3:59 PM IST

Advertisement
Advertisement