गाजीपुर: नाबालिग छात्रा की गुमशुदगी में नया मोड़, बरामदगी के बाद पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा,

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शुक्रवार को 14 वर्षीय छात्रा स्कूल जाने के गायब होने के मामले में नया मोड़ आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सदर कोतवाली में शुक्रवार को एक 14 वर्षीय छात्रा स्कूल जाने के दौरान गायब हो गई। परिजनों ने नाबालिक के गायब होने की सूचना पर बीती रात पुलिस में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।

पुलिस ने शनिवार को लापता छात्रा को बरामद कर लिया लेकिन इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा भी किया।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली इलाके के निवासी असलम हुसैन की 14 वर्षीय बेटी शहर के ही मेरी कान्वेंट स्कूल में क्लास 9 की छात्रा है। वह अपने भाई के साथ स्कूल गई थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची, परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। तब थक हार कर परिवार के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। परिवार वालों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें | ग्रेटर नोएडा से लापता दो नाबालिग छात्राएं बरामद, पुलिस ने यहां से खोज निकाला

अपहरण की जताई गई आशंका

जानकारी के अनुसार छात्रा के गायब होने पर परिवार के लोगों को अपहरण की आशंका हुई, क्योंकि कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी जो महिला का मकान जलाने के आरोप में जेल में बंद है, छात्रा उसी महिला की नतनी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अपनी कार्रवाई तेज कर दी।

पुलिस ने आज छात्रा को गाजीपुर के रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें | Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी अंतिम सफर पर, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक, पैतृक शहर गाजीपुर में सन्नाटा

इस मामले में यह निकल कर आया था कि लापता नाबालिक लड़की की मां नजीर फातिमा इस मामले में मुख्य गवाह है जबकि नाबालिक लड़की की नानी के द्वारा मुकदमा विधायक के खिलाफ दर्ज कराया गया था वही इस मामले में फैसला भी आना था, जिसको लेकर पूरा परिवार संदेहास्पद था।

पुलिस ने किया ये खुलासा

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा लड़की पर पढ़ाई का दबाव बनाया जा रहा था, जिसकी वजह से वह घर से गायब हुई थी, लेकिन आज सुबह रेलवे स्टेशन से उसे बरामद कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद छात्रा को  उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।










संबंधित समाचार