गाजीपुर: अपने ही थाने में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश की एंटी करप्शन टीम ने एक दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी दारोगा को उसी के थाने में गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एफआईआर दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पुलिस दरोगा गिरफ्तार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दारोगा का नाम आफताब आलम है और वह पीड़ित से 25 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। हालांकि, पहले वह 50 हजार की डिमांड कर रहा था। 

दरअसल पूरा मामला गाजीपुर जिले के सादात थाने का है, जहां बीते दिन एंटी करप्शन टीम ने योजना बद्ध तरीके से थाना परिसर में केमिकल लगे करेंसी नोट को देते समय घूसखोर दारोगा को धर दबोचा। इस मामले में गिरफ्तार एसआई आफताब आलम को हिरासत में लेकर एंटी करप्शन टीम गाजीपुर जनपद के ही बहरियाबाद थाने ले गई और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें: पांच बीडीओ समेत 25 कर्मचारियों से जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण, कारण बताओ नोटिस जारी 

आरोप है कि बीते 23 फरवरी को शिकायतकर्ता संजय यादव की लावारिस स्विफ्ट कार को रिलीज कराने के लिए एसडीएम के यहां आख्या भेजने के नाम पर दारोगा आफताब आलम ने 50 हजार रुपये की मांग की थी। हालांकि, बाद में 25 हजार पर बात तय हो गई। इसकी शिकायत संजय ने एंटी करप्शन टीम वाराणसी से की थी। 

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार दारोगा मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र का मूल निवासी है। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने बहरियाबाद थाने में दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

पुलिस ने कहा कि संजय यादव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि दारोगा उसके चार पहिया वाहन को छोड़ने के लिए रिश्वत मांग रहा था, जिसे 20 फरवरी को पुलिस स्टेशन ने जब्त कर लिया था।

शिकायत में संबंधित पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी अशोक त्रिपाठी का भी नाम लिया गया है और उनका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
 










संबंधित समाचार