गाजियाबाद: ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा
अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि वक्त रहते ट्रेन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये। पूरी खबर..
गाजियाबाद: ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बच गयी। यह मामला दनकौर से दिल्ली के रूट पर स्थित अजायबपुर रेलवे स्टेशन का है।
यह भी पढ़ें |
UP: झांसी रेलवे स्टेशन के पास टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित
अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर ड्राइवर की गलती से यात्री ट्रेन आगे बढ़ते हुए मैन लाइन पर चली गई। पीछे से तेज गति से एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। मैन लाइन पर पैसेंजर ट्रेन को देखकर एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिसके बाद दोनों ट्रेन टकराने से बच गई, अन्यथा पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर की गलती का खामियाजा हजारों यात्रियों को भुगतना पड़ सकता था।
यह भी पढ़ें |
Train Accident: चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
घटना से क्रोधित रेल यात्रियों ने पैसेंजर ट्रेन को रोककर जमकर हंगामा किया।