गाजियाबाद: सोसाइटी में दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार, स्वास्थ्य टीम कर रही जांच

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद की हाईराइज सोसाइटी में दूषित पानी पीने से लोग बुरी तरह से बिमार पड़ गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार
दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार


गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में इंदिरापुरम की साया गोल्ड सोसाइटी में दूषित पानी की वजह से सैकड़ों लोग बीमार हो गए। लोगों के बिमार होने के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गाजियाबाद में इंदिरापुरम की साया गोल्ड सोसायटी में दूषित पानी पीने से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। लोगों का कहना है कि पानी में कई दिन से सीवर का पानी मिलकर आ रहा था। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी बिल्डर से पानी को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ितों का कहना है कि सोसायटी में सैकड़ों लोग बीमार हैं। 

यह भी पढ़ें | Ghaziabad Fire: इंदिरापुरम की झुग्गियों में लगी भीषण आग, जान बचाने को शोर मचाते हुए बाहर भागे लोग

पीड़ितों का कहना की वह काम पर नहीं जा पा रहे हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। खराब पानी पीने की वजह से यहां बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं की तबीयत खराब हो रही है। सभी में एक जैसे लक्षण जैसे कि उल्टी, दस्त, डायरिया और बुखार जैसी समस्याएं दिखाई दे रही हैं। 

लोगों का यह भी आरोप है कि यदि किसी बात को लेकर बिल्डर से शिकायत करते हैं तो वह अपने बाउंसर बुलाकर उनको डराता और धमकी देता है। वहीं सोसायटी में लोगों के बीमार होने की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों का इलाज किया। 

यह भी पढ़ें | गाजियाबाद: जयपुरिया स्कूल की मनमानी पर प्रशासन की नकेल, ऑडिट के बाद तय होगी फीस

स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पानी के सैंपल लिए हैं। बिमार लोगों का इलाज किया जा रहा है। सोसायटी में दो दिन तक स्वास्थ्य विभाग की टीम हेल्थ कैंप लगाएगी। 48 घंटे बाद पानी के सैंपल की जांच रिपोर्ट आएगी। 










संबंधित समाचार