गाजियाबाद: GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने की खुदकुशी, 14वें फ्लोर से कूदकर दी जान

गाजियाबाद में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह की आत्महत्या का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 March 2025, 3:12 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इसके बाद से इलाके में सनसनी मच गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 59 साल के संजय सिंह अचानक अपनी ही सोसाइटी की 14वीं मंजिल पर पहुंचे और वहां से कूदकर अपनी जान दे दी। 

ये घटना थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर 75 स्थित अपेक्स एंटीना सोसाइटी की है। मालूम हुआ कि सिंह कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से डिप्रेशन के शिकार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।