Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Fight: मारपीट के दौरान दुश्मनों पर छोड़ा जर्मन शेफर्ड कुत्ता, जाने पूरा मामला

रायबरेली सारणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli Fight: मारपीट के दौरान दुश्मनों पर छोड़ा जर्मन शेफर्ड कुत्ता, जाने पूरा मामला

रायबरेली: कुत्ते दो ही वजहों से पाले जाते हैं। एक तो शौक पूरा करने के लिए और दूसरा अपनी सुरक्षा के लिए। लेकिन रायबरेली में एक तीसरा कारण भी सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जायेंगे। जी हां, यहां एक वायरल वीडियो हो रहा है। जिसमे आप खुद समझ जायेंगे कि यह तीसरा कारण भला है क्या।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वायरल वीडियो में एक खम्बा गाड़ने को लेकर दो पट्टीदारों के बीच पहले ज़बानी जंग होती है। देखते ही देखते एक पक्ष की महिलाए अपने जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते के साथ दुसरे पक्ष पर टूट पड़ती हैं। एक पक्ष की महिला दूसरे पक्ष वाली महिला महिला की छाती पर सवार हो जाती है और तस्वीरों में देखिये कैसे उसका जर्मन शेफर्ड कैसे नीचे दबी महिला पर अपने मालिक के पक्ष में लगातार हमलावर है।

बाद में दोनों पक्ष के पुरुष महिलाओं को अलग करने लगे तो कुत्ता भी शायद समझ गया कि आपसी लड़ाई है जिसमें उसे नहीं पड़ना चाहिए और वो किनारे हो गया। मामला सरेनी थाना इलाके के बैरुआ गांव का है जहाँ आपस में पट्टीदार पुष्पेंद्र और लालप्रताप के बीच झगड़ा हुआ था।

वहीं इस मामले में सरेनी थाना इंचार्ज शिव शंकर सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट का यह मामला होली से एक दिन पहले है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित लाल प्रताप की शिकायत पर पुष्पेंद्र के परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की गई है। 

Exit mobile version