वाराणसी: जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर ने किया सारनाथ म्यूजियम का दीदार

जर्मन के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइन मायर ने वाराणसी में सारनाथ स्थित म्यूजियम का दीदार किया। वाराणसी दौरे के दौरान वो काशी की प्रचीन संस्कृति से काफी प्रभावित हुए। पूरी खबर..

Updated : 22 March 2018, 4:35 PM IST
google-preferred

वाराणसी: जर्मन के राष्ट्रपति  फ्रैंक वाल्टर स्टाइन मायर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। जहां वे भारतीय संस्कृति, प्रचीन कलाकृति और परंपराओं से रूबरु हुए। फ्रैंक वाल्टर एयरपोर्ट से सीधे भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचे। जर्मन राष्ट्रपति का यहां भव्य स्वागत किया गया।

 जर्मन राष्ट्रपति ने सबसे पहले सारनाथ स्थित म्यूजियम का दीदार किया और लगभग 20 मिनट तक म्यूजिम में बौद्ध कलाकृति से जुडी कलाओं को निहारा। 

सारनाथ म्यूजियम में भगवान बुद्ध और बोधिसत्व की मूर्तियों के रूप में बौद्ध शिल्प का समृद्ध  खजाने को देख राष्ट्रपति  फ्रैंक वाल्टर स्टाइन मायर अभिभूत हो गए। म्यूजियम के दीदार के बाद वे सारनाथ स्थित बौद्ध मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने भगवान बुद्ध की अस्थियों के दर्शन किये और सारनाथ का भ्रमण भी किया। 

Published : 
  • 22 March 2018, 4:35 PM IST

Related News

No related posts found.