पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने 88 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

पूर्व रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2019, 9:29 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: समता पार्टी के संस्थापक और देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली में उन्होंने आखिरी सांस ली।

बताया जाता है कि वो अल्जाइमर नामक बीमारी से पीड़ित थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह रक्षा मंत्री थे। आखिरी बार वो अगस्त 2009 से जुलाई 2010 के बीच तक राज्यसभा सांसद रहे थे।

वे 14 वीं लोकसभा में बिहार के मुजफ्फरपुर से जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर सांसद चुने गए। फर्नांडीस 1998 से 2004 तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार में रक्षा मंत्री रहे थे। 

उन्होंने केंद्र सरकार में मंत्री के तौर पर संचार, उद्योग, रेलवे और रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली। तीन जून 1930 को कर्नाटक में जन्मे जॉर्ज फर्नांडिस 10 भाषाओं के जानकार थे। वह हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, कन्नड़, उर्दू, मलयाली, तुलु, कोंकणी और लैटिन भाषा जानते थे। 

No related posts found.