गौतमबुद्ध नगर: करोड़ों रुपये के भूमि घोटाले का इनामी आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र के चिटैहरा गांव में अरबों रुपये के हुए कथित भूमि घोटाले के आरोपी तथा यसपाल तोमर गिरोह के सक्रिय सदस्य शीतला प्रसाद को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र के चिटैहरा गांव में अरबों रुपये के हुए कथित भूमि घोटाले के आरोपी तथा यसपाल तोमर गिरोह के सक्रिय सदस्य शीतला प्रसाद को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आरोपी पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्रशासन ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दादरी थाना पुलिस ने आज गैंगस्टर अधिनियम में वांछित जेवर थाना क्षेत्र के कानून गोयान मोहल्ला निवासी शीतला प्रसाद को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि चिटैहरा गांव में हुए अरबों रुपये के भूमि घोटाले में प्रसाद आरोपी है।

पुलिस के मुताबिक शीतला प्रसाद लेखपाल के पद पर तैनात था और यशपाल तोमर गिरोह के लिए काम करता था। यह गिरोह कथित तौर पर अनुचित आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से संगठित तरीके से ग्राम चिटैहरा के भोले- भाले गरीब, अनुसूचित जाति के पट्टा धारी लोगों की जमीन को जबरन कम कीमत पर खरीद कर ऊंचे दाम पर बेचता था।

 










संबंधित समाचार