G20 Summit: जी-20 बैठक से पहले गोवा में हो रहे ये सुधार कार्य, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

गोवा में जी-20 की बैठकों से पहले सड़कों की मरम्मत, बुनियादी ढांचा में सुधार, सौंदर्यीकरण और कचरा प्रबंधन पर तेजी से काम हो रहा है।

जी-20 बैठकों से पहले गोवा में बुनियादी ढांचे में सुधार जारी
जी-20 बैठकों से पहले गोवा में बुनियादी ढांचे में सुधार जारी


पणजी: गोवा में जी-20 की बैठकों से पहले सड़कों की मरम्मत, बुनियादी ढांचा में सुधार, सौंदर्यीकरण और कचरा प्रबंधन पर तेजी से काम हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत वर्तमान में जी-20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है, जो दुनिया की 20 प्रमुख विकसित एवं विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का अंतरसरकारी मंच है। जी-20 से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

गोवा में जी-20 बैठकों के नोडल अधिकारी संजीत रोड्रिग्स ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए जारी कार्यों के परिणाम जल्द ही दिखाई देंगे और अंततः राज्य के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें | जी-20 के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, 76 घायल

गोवा में जी-20 समूह की आठ बैठकें होनी हैं। इनमें से पहली बैठक 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

रोड्रिग्स ने कहा कि संबंधित विभाग इस अवसर पर आगे आए हैं और जी-20 बैठकों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार करने के वास्ते कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इन बैठकों में भारतीय अधिकारियों के अलावा विदेशी प्रतिनिधियों की भागीदारी देखी जाएगी।

रोड्रिग्स ने कहा कि पणजी शहर और उसके आसपास के इलाकों में सड़कों का कायाकल्प हो रहा है।

यह भी पढ़ें | Combacting Corona: कोरोना से लड़ाई में भारत जी-20 देशों के साथ सहयोग करेगा

जी-20 कार्यक्रमों से जुड़े लोक कार्यों के विशेष कार्य अधिकारी भूषण सवाइकर ने कहा कि शहर की सड़कों की मरम्मत की जा रही है और उनके सौंदर्यीकरण के लिए पौधे लगाए जा रहे हैं।

 










संबंधित समाचार