जी20 डिजिटल शिखर सम्मेलन: कई नेताओं ने इजराइल-हमास संघर्ष पर बात की: एस जयशंकर

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि जी20 के डिजिटल शिखर सम्मेलन में कई नेताओं ने इजराइल-हमास संघर्ष पर बात की और समय पर मानवीय सहायता प्रदान करने, हिंसा को फैलने नहीं देने तथा फलस्तीन मुद्दे का दीर्घकालिक समाधान खोजने का आह्वान किया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जी20 डिजिटल शिखर सम्मेलन
जी20 डिजिटल शिखर सम्मेलन


नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि जी20 के डिजिटल शिखर सम्मेलन में कई नेताओं ने इजराइल-हमास संघर्ष पर बात की और समय पर मानवीय सहायता प्रदान करने, हिंसा को फैलने नहीं देने तथा फलस्तीन मुद्दे का दीर्घकालिक समाधान खोजने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में डिजिटल तरीके से आयोजित जी20 बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जयशंकर ने कहा कि अफ्रीकी संघ, नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित सभी 21 सदस्यों ने इसमें भाग लिया।

यह भी पढ़ें | वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम से बचाना जी20 की मुख्य चिंता

उन्होंने कहा कि इसमें सितंबर में नयी दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन के एजेंडे की प्रगति पर चर्चा हुई। जयशंकर ने कहा कि बैठक में पश्चिम एशिया, गाजा की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई और कुछ हद तक यूक्रेन संघर्ष और उसके परिणामों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

यह डिजिटल शिखर सम्मेलन इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि पश्चिम एशिया में संघर्ष शुरू होने के बाद यह विश्व नेताओं की पहली बैठक थी।

यह भी पढ़ें | जयशंकर ने इंडोनेशिया, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों के समकक्षों से की द्विपक्षीय वार्ता, जानिये क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जयशंकर ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा कि कई नेताओं ने इसके बारे में बात की। आतंकवाद की निंदा की गई, नागरिकों के जीवन के नुकसान पर गहरी चिंता जताने के साथ समय पर और पर्याप्त मानवीय सहायता प्रदान करने, संघर्ष को फैलने न देने और फलस्तीन मुद्दे का दीर्घकालिक समाधान खोजने की दिशा में चर्चा की गई।’’

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर जी20 सदस्यों ने बंधकों की रिहाई, गाजा में राहत सामग्री पहुंचाने और कुछ समय के लिए संघर्ष विराम पर बनी सहमति का स्वागत किया।










संबंधित समाचार